PM मोदी को नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए: तिवारी

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यकारिणी की बैठक में पाकिस्तान पर किए गए शाब्दिक हमले पर कांग्रेस ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब वाकपटुता की नहीं बल्कि कड़ी कार्रवाई की जरुरत है।  कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने एक ट्वीट में कहा कि यदि अंडगेबाजी, धमकाने और दिखावा करना नीति का विकल्प होता हो मोदी को इसमें नोबल पुरस्कार मिलना चाहिए। 

तिवारी ने कहा कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और प्रधानमंत्री जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं है। उन्होंने कहा कि रुसी सैनिक पाकिस्तान में है और चीन वहां सीपीईसी बना रहा है। ईरान सीपीईसी से जुडऩा चाहता है तथा अफगानिस्तान पर अमेरिका पाकिस्तान के साथ है। ऐसी स्थिति में मोदी पाकिस्तान के मामले में वैश्विक स्तर पर कहां हैं।   

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री पर वाकपटुता का आरोप लगाते हए ट्वीट किया कि मोदी ने अपनी शाब्दिक मिसाइलों से पाकिस्तान को तहसनहस कर दिया है। भक्तों को जागने की जरुरत है। मोदी बदल गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News