लोकसभा चुनाव को लेकर लोग उत्साहित, भाजपा के लिए अच्छे संकेत: नकवी

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान को बेहद उत्साहवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि लोग जुनून और जज्बे के साथ मतदान कर रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिश्रम और कामकाज के लिये है और भाजपा एवं राजग के लिये अच्छा संकेत है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवादाताओं से कहा कि 91 सीटों पर अभी तक जिस जुनून और जज्बे के साथ लोगों ने मतदान में हिस्सेदारी की है, वह बेहद उत्साहवर्धक है ।   

देश में मतदान उत्साहवर्धक: सीतारमण
नकवी ने कहा कि ये जुनून और जज्बा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिश्रम और कामकाज के लिये है जोरिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की सोच पर चलने वाली है और इसमें देश के लोगों का पूरा विश्वास है। इससे पहले रक्षा मंत्री एवं भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा एवं राजग कार्यकर्ताओं से जो जानकारी मिली है, उससे स्पष्ट होता है कि अच्छा मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के आह्वान पर अच्छी खासी संख्या में लोग मतदान करने आ रहे हैं। माहौल उत्साहवर्धक है और ऊर्जा से ओतप्रोत है। गर्मी के बावजूद मतदाता बड़ी संख्या में आ रहे हैं। भाजपा और राजग कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और चीजें राजग के पक्ष में लग रही है ।  

भाजपा ने लोगों को किया जागरूक: नकवी
पश्चिम बंगाल में हो रहे मतदान का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि वहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त माहौल में चुनाव हो इसके लिए भाजपा चुनाव आयोग में अपनी बात रखती रही है और लोगों को भी जागरूक करती रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद तृममूल कांग्रेस की गुंडागर्दी आज भी कई स्थानों पर खुलकर दिखी है। कूचबिहार के कुछ बूथों पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग से रोका और हिंसा की। यहां तक कि महिलाओं को भी वोट डालने से रोका गया। 

तृममूल कांग्रेस पर लगाए आरोप 
भाजपा नेता ने कहा कि इस संबंध में पार्टी की राज्य इकाई ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की है। इसके अलावा विशेष पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षकों से भी शिकायत की गई है और उन बूथों के बारे में जानकारी दी गई है जहां लोगों को कथित तौर पर मतदान करने से रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की उपयुक्त ढंग से तैनाती होनी चाहिए लेकिन राज्य सरकार की ओर से किसी न किसी रूप में बाधा डाली जा रही है। इस बारे में भाजपा शुक्रवार को चुनाव आयोग से शिकायत करेगी और कुछ अन्य विषयों को भी आयोग के समक्ष रखेगी ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News