Bus Accident: पब्लिक स्कूल के बच्चों की बस खाई में गिरी, कई बच्चे घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 04:10 PM (IST)

 नेशनल डेस्क:  पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में टिक्कर ताल की ओर जा रही ननकाना साहिब पब्लिक स्कूल की एक बस हादसे का शिकार हो गई। बच्चों से भरी यह बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे कई बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को तत्काल उपचार के लिए सेक्टर 6 के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है। 

एक बस में 55 लड़कियां और दूसरी में 45 लड़के थे। लड़कों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें ड्राइवर समेत 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोपहर करीब 12 बजे, जब बस मोरनी के टिक्करताल क्षेत्र के पास पहुंची, तो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, और बस करीब 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। सभी बच्चों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

घायलों में धर्मेंद्र (50), विक्रम (18), सुखजीत सिंह (18), हरमन सिंह (16), जगदीप सिंह (35), कर्मवीर सिंह (15), रणबीर (16), जसजीत सिंह (18), दिलजोत सिंह (16), जेकरण (17), संदीप (33), वीर दविंदर (17), जपजीत (18) और इंद्रजीत सिंह (17) को सेक्टर 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सतनाम सिंह (27), जगदीप सिंह (35), और विनोद छाबड़ा (54) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News