School Bus Fire: चलती स्कूल बस में लगी भीषण आग, बस में मौजूद थे बच्चे, देखें वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई, लेकिन बस में मौजूद बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे के वक्त बस में कई छात्र सवार थे, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

घटना के दौरान बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर खाक हो गई। आग लगते ही बस ड्राइवर ने तुरंत बस को किनारे रोककर सभी बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बाद में आग पर काबू पाया।

हालांकि, आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी। ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने बच्चों की जान बचाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News