बॉयफ्रेंड के साथ लॉज के कमरे में रंगे हाथों पकड़ी गई बहन, भाई को देख रह गई हक्की- बक्की, डर के मारे कर बैठी ऐसा काम....
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 11:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नांदेड जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा, भरोसे और आज़ादी के बीच टकराव को उजागर कर दिया। कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक लॉज में समय बिताने पहुंचीं थीं, लेकिन यह मुलाकात कुछ ही देर में हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गई।
मुलाकात जो बन गई हंगामे की वजह
अर्धापुर तालुका में एक कॉलेज की तीन छात्राएं, जो थर्ड ईयर में पढ़ रही हैं, अपने-अपने बॉयफ्रेंड के साथ तामसा रोड़ स्थित एक होटल में मिलने गई थीं। यह दोस्ती की एक सामान्य मुलाकात थी, जो गोपनीय रखी गई थी। लेकिन तभी एक छात्रा का नाबालिग भाई, जिसे इस मुलाकात की भनक लग गई थी, अपने दो साथियों को लेकर वहां पहुंच गया।
रंगेहाथ पकड़ने पर बेकाबू हुआ गुस्सा
भाई ने जब अपनी बहन को एक युवक के साथ कमरे में देखा, तो वह खुद पर काबू नहीं रख पाया। बातों-बातों में बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर तनाव फैल गया। बहन, जो घबराहट में थी, जान बचाने के लिए लॉज की पहली मंजिल से नीचे कूद गई। इस खतरनाक छलांग में वह बुरी तरह जख्मी हो गई — उसका हाथ टूट गया और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रेमी पर हमला: निजी मामला बना जानलेवा
इसी बीच, गुस्से में तमतमाए भाई ने अपनी बहन के प्रेमी सत्ताजी मरकड को लॉज से बाहर खींचा और अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। हमले के दौरान उसके पेट में चाकू घोंप दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बवाल के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा, जहां पीड़िता छात्रा ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसका आरोप है कि मरकड और उसके दो अन्य दोस्तों — नितिन सपकाल और शेखर पावडे- ने उन्हें जबरन लॉज ले जाकर बंद कमरे में रखा और मरकड ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ बलात्कार के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
दूसरी ओर, घायल मरकड की ओर से भी शिकायत दी गई, जिसमें उसने छात्रा के भाई और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया। इस शिकायत के आधार पर हत्या की कोशिश की धाराओं में दूसरी FIR दर्ज की गई है।