रोड शो के साथ बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंंचे नाना पटोले, कहा- सरकार बनते ही किसानों का कर्ज होगा माफ
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 04:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव 20 नवंबर को होंगे और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस बार विपक्ष को जवाब देगी।
सरकार किसानों, गरीबों और आरक्षण के खिलाफ
पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं और आरक्षण के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि सत्ता परिवर्तन निश्चित है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और युवाओं को रोजगार देना तथा महंगाई कम करना उनका कर्तव्य है।
यह भी पढ़ें- Indian Railway : रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, आज से चलेंगीं 250 स्पेशल ट्रेन
सोशल मीडिया पर संदेश
नाना पटोले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह जीत की शुरुआत है। महाराष्ट्र की विधानसभा पर महाविकास अघाड़ी का झंडा फहराया जाएगा।" उन्होंने बताया कि साकोली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उन्होंने एक भव्य रैली का आयोजन किया, जिसमें हजारों कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।
कांटे की टक्कर
नाना पटोले बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे, और इस दौरान भारी भीड़ उनकी रैली में शामिल हुई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना यूबीटी, एनसीपीएसपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- मोदी का देशवासियों के अलावा कोई नहीं... पाकिस्तानी ड्राइवर ने की PM मोदी की तारीफ ( VIDEO )
नतीजे का इंतजार
अब सभी की नजर 20 नवंबर को होने वाले मतदान और 23 नवंबर को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम पर है। ये परिणाम यह निर्धारित करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला नेतृत्व किसके हाथ में होगा। इस चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, जिससे जनता के फैसले का महत्व और बढ़ जाता है।