सेल्फी लेने वाले युवक को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़, भड़के लोग बोले- इन सेलेब को इतनी अहमियत क्यों देनी?

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने एक प्रशंसक को जोरदार थप्पड़ जड़ा है। इसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है, जहां 72 वर्षीय पाटेकर निर्देशक अनिल शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान नाना का फैंस उनके पार आया और सेल्फी लेने लगा। इसके बाद गुस्साए नाना पाटेकर ने युवक को चमाटा मार दिया। 

नाना पाटेकर की हो रही खूब आलोचना 
दस सेकेंड के इस वीडियो में सूट और हैट पहने पाटेकर एक दृश्य के फिल्मांकन के लिए तैयार दिख रहे हैं, तभी एक प्रशंसक उनके पास आता है और साथ में सेल्फी खींचने की कोशिश करता है। वीडियो में प्रशंसक की इस हरकत से गुस्साए पाटेकर उसके सिर के पीछे थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पाटेकर के पास खड़ा एक सुरक्षाकर्मी उस युवक की गर्दन पकड़कर उसे दूर ले जाता दिखाई दे रहा है। प्रशंसक को थप्पड़ मारने के लिए पाटेकर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
 

इन सेलेब को इतनी अहमियत क्यों देनी?
एक उपयोगकर्ता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘नाना के साथ सेल्फी लेना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।'' एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘नाना पाटेकर ने एक फैन को थप्पड़ मार दिया, जो उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। मैं यहां नाना को दोष नहीं दूंगा। मैं इन प्रशंसकों की मानसिकता और आत्मसम्मान की कमी को नहीं समझ पाता....वे एक ‘सेलेब' को देखते हैं और सेल्फी लेने के लिए उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं। इन सेलेब को इतनी अहमियत क्यों देनी?'' एक उपयोगकर्ता ने पाटेकर के व्यवहार को 'चौंकाने वाला' बताया। उसने लिखा, ‘‘वह आराम से न कह सकते थे। उस आदमी को थप्पड़ मारने की क्या जरूरत थी, जो सिर्फ एक सेल्फी लेना चाहता था?'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News