Horrific Road Accident: फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के अरुप्पुकोट्टई में एक बड़ा और दुखद सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण टक्कर पलायमपट्टी जंक्शन के पास मदुरै-थूथुकुडी नेशनल हाईवे पर हुई। इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता बढ़ा दी है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब कच्चा माल भरा एक कंटेनर ट्रक पलानी की तरफ जा रहा था। उसी दौरान सामने से एक दूसरा मालवाहक ट्रक बेकाबू होकर दूसरी लेन में पहुंच गया और उससे जोरदार तरीके से टकरा गया। रिपोर्ट के अनुसार यह भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के ड्राइवरों सहित कुल 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें: 'अब तुम अच्छे नहीं लगते' नर्स बनते ही पति को बोली पत्नी, फिर गैर मर्द के साथ... वजह कर देगी हैरान!

 

विरुधुनगर जिले के अरुप्पुकोट्टई के निकट पलायमपट्टी जंक्शन पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

क्या ले जा रहे थे ट्रक?

एक ट्रक में कागज बनाने वाला कच्चा माल भरा हुआ था। यह ट्रक थूथुकुडी से अरुप्पुकोट्टई होते हुए पलानी की तरफ जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक भी एक मालवाहक ही था जो मदुरै से थूथुकुडी की तरफ जा रहा था।

फिलहाल हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर ट्रक बेकाबू क्यों हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News