दिल्ली में फिर हो सकती है AAP और LG की जंग, शुंगलू कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर से जंग शुरू हाेने के अासार दिख रहे हैं, क्याेंकि दिल्ली सरकार के फैसलों से जुड़ी करीब 400 फाइलों की जांच के लिए बनी शुंगलू कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एलजी नजीब जंग को सौंप दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद एलजी ने शुंगलू कमेटी का गठन किया था, जिसे केजरीवाल सरकार ने असंवैधानिक करार दिया था। 

अधिकाराें की जंग
सूत्रों के अनुसार, एलजी अभी शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को अध्ययन कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में निर्देश जारी कर सकते हैं। दिल्ली में अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच तकरार किसी से छिपा नहीं है। 

400 फाइलाें की जांच
हाईकोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिवों और विभागाध्यक्षों को उपराज्यपाल की ओर से निर्देश दिया गया था कि वे ऐसे मामलों की समीक्षा करें, जिनमें नियमों के मुताबिक उनकी पूर्व अनुमति जरूरी थी, लेकिन मंजूरी नहीं ली गई। इसके बाद ही उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए करीब 400 फाइलें भेजी गई थीं। इस कमेटी में पूर्व CAG वी. के. शुंगलू, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त (CVC) प्रदीप कुमार शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News