विपक्षी नेताओं के यहां आयकर की छापेमारी पर नायडू ने सवाल उठाए

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:19 PM (IST)

अमरावतीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न राज्यों में विपक्षी पार्टी के नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी पर आपत्ति जताई है। यहां एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में द्रमुक नेता कनिमोझी और जदएस नेता रेवन्ना के यहां छापेमारी हुई।

नायडू ने कहा कि उन्होंने कनिमोझी के घर और दफ्तर पर छापा मारा। कर्नाटक के मांड्या में उन्होंने जदएस नेता को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी भाजपा के किसी नेता के छापेमारी नहीं हुई है। आप इसे क्या कहेंगे? उन्होंने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जब प्रचार के लिए गए तो उनके हेलीकॉप्टरों की जांच की गई जबकि भाजपा के मुख्यमंत्रियों के हेलीकॉप्टरों को छोड़ दिया गया।

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की कहीं भी तलाशी नहीं हुई। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यह सब जानबूझकर कर रहे हैं। केंद्र सरकार खासतौर पर नवीन पटनायक और ममता बनर्जी को परेशान कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News