नड्डा कल दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, बुद्धिजीवियों से करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक में रहेंगे। नड्डा दौरे के दौरान वह कई सार्वजनिक और संगठनात्मक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह चिकोडी में एक बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित करेंगे और बेलगावी में स्वनिधि योजना के लाभार्थियों और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत करेंगे।

पार्टी के एक बयान के अनुसार श्री नड्डा कल सोमवार को रात 8.30 बजे बेलगावी के सांबरा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां हवाई अड्डे के बाहर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके तुरंत बाद वह रात 9 बजे काकती में चिकोडी, बागलकोट और विजयपुरा संसदीय क्षेत्रों की कोर कमेटी की बैठक करेंगे। 

नड्डा मंगलवार को सुबह चिकोडी के किवाड मैदान में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर को वह बेलगावी के आईटीसी वेलकम होटल में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह शाम 5.15 बजे बेलगावी के जिरगे ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवियों से बातचीत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News