नड्डा का ''इंडी'' गठबंधन पर बड़ा फैसला, कहा- कांग्रेस ने नतीजों से पहले मानी हार

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 09:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग न लेने से मना कर दिया है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस ने नतीजों से पहले ही हार मान ली है। बता दें कि कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी।

उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।'' खेड़ा ने कहा, "किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी।'' लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News