हनुमान जी की प्रतिमा से हो रहे इस चमत्कार को देख पड़ जाएंगे सोच में

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2016 - 11:33 AM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर में एक हनुमान जी की प्रतिमा से रिसने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ ने लोगों को अचंभव में डाल रखा है। दरअसल, पिछले एक हफ्ते से बिना कुछ चढ़ाए इस प्रतिमा से निकलने वाले दूध को भक्त प्रसाद मान रहे हैं और इसें हनुमान जी का चमत्कार मान रहे है। इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में लोगों का तांता लगा हुआ है।

 ग्वालियर के सागरताल इलाके में महालक्ष्मी मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के महंत लक्ष्मीचंद शर्मा ने बताया कि एक हफ्ते पहले हनुमान प्रतिमा के निचले हिस्से में दूध जैसा तरल पदार्थ रिसता दिखाई दिया। महंत ने सोचा, शायद किसी भक्त ने भगवान का दूध से अभिषेक कर दिया गया। दूध जैसे तरल के रिसने का यह सिलसिला काफी दिनों से थमा नहीं रहा और अब भी जारी है।

प्रतिमा से दूध निकलने की बात सुनकर मंदिर में भक्तों की भीड़ जमा होने लगी है। साइंटिस्ट मान रहे हैं कि हनुमान जी की मूर्ति में चढ़ाए गए चोले की सामग्री के बीच किसी रासायनिक क्रिया की वजह से दूधिया लिक्विड निकल रहा है। हालांकि भक्त यह मानने को तैयार नहीं है। वे तो इसे हनुमान का चमत्कार मान रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News