मुस्लिम युवक ने किन्नर संग रचाई शादी, दोनों ने लिए 7 फेरे
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 03:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क. शिमला में एक मुस्लिम युवक ने एक थर्ड जेंडर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मवाना में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। जानकारी के अनुसार, इस युवक ने अपनी थर्ड जेंडर साथी का लिंग परिवर्तन करवाया था और फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया।
शादी के बाद परिवार ने युवक को संपत्ति से किया बेदखल
मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी मुस्लिम युवक शिमला में कई सालों से होटल चला रहा है। एक समय पर उसका संपर्क मवाना क्षेत्र के एक गांव निवासी थर्ड जेंडर से हुआ, जिनमें थर्ड जेंडर के लक्षण थे। शिमला में ही दोनों के बीच रिलेशनशिप शुरू हुई। होटल संचालक ने अपनी मोटी रकम खर्च करके थर्ड जेंडर का लिंग परिवर्तन कराया और अब वह महिला के रूप में जीवन बिता रही है। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का निर्णय लिया।
शादी के बाद इस शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों के हाथों में कंगन बंधे हुए थे और शादी के अन्य रस्में भी निभाई जा रही थीं। इस वीडियो को देखकर मुस्लिम युवक के परिवार ने उसे संपत्ति से बेदखल करने का निर्णय लिया। इसके बाद परिवार ने मीडिया से भी दूरी बना ली।
शादी नहीं थी, फिल्म की शूटिंग थी
वायरल हुई वीडियो के बाद थर्ड जेंडर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने न तो लिंग परिवर्तन कराया है और न ही मुस्लिम युवक से शादी की है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है, जिसे एक एनजीओ बना रहा था।
थर्ड जेंडर ने बताया कि वह इस एनजीओ में काम करती है और फिल्म में शादी का सीन उसके दोस्त के साथ फिल्माया गया था। इसके बदले उसे अच्छा खासा मेहनताना भी मिला है। उन्होंने वीडियो में यह भी आग्रह किया कि लोग इस वीडियो को लेकर गलत टिप्पणियाँ न करें।