Birth-Death Certificate: लंबी लाइनों में लगने से मिलेगी राहत, अब इस शहर में घर बैठे WhatsApp पर मिलेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:07 PM (IST)
नेशनल डेस्कः जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए लंबी कतारों और नगर निगम के बार-बार चक्कर लगाने की परेशानियों का दौर अब खत्म होने वाला है। आगरा नगर निगम ने डिजिटल इंडिया की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए इस प्रक्रिया को और आसान बना दिया है। अब शहर के नागरिक घर बैठे ही अपने जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र WhatsApp के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आगरा नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला निकाय बन गया है, जो जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे WhatsApp पर जारी कर रहा है। इससे अब नागरिकों को नगर निगम कार्यालय जाकर सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट
आवेदक सबसे पहले आगरा नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक जानकारी जैसे—नाम, लिंग, जन्म या मृत्यु तिथि, स्थान, जोन, माता-पिता का नाम, आधार नंबर और पता आदि भरें।
सर्टिफिकेट सीधे WhatsApp पर
आवेदन जमा होते ही आपको एक एप्लिकेशन आईडी मिल जाएगी। आवेदन स्वीकृत होने के बाद प्रमाणपत्र PDF फॉर्मेट में सीधे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर WhatsApp के माध्यम से भेज दिया जाएगा। आईटी ऑफिसर गौरव सिन्हा ने बताया कि अब न SMS का इंतजार करना पड़ेगा और न ही पोर्टल पर बार-बार लॉगिन करके चेक करना पड़ेगा। सर्टिफिकेट सीधे WhatsApp पर आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट किया जा सकेगा।
