पति के टुकड़े-टुकड़े करने वाली मुस्कान का कराया प्रेगनेंसी टेस्ट...मृतक की मां ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मेरठ के दिल दहला देने वाले हत्या कांड में आरोपी पत्नी मुस्कान का जेल में प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया गया, जिसका परिणाम नेगेटिव आया है। यह मामला उस समय और भी संवेदनशील हो गया जब सौरभ राजपूत की मां ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की अपील की, ताकि इस जघन्य हत्याकांड की पूरी जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। सौरभ की मां ने अपनी पोती की कस्टडी की भी गुहार लगाई है, और कहा कि अगर उसकी मां अपने पति को मार सकती है, तो वह अपनी बेटी के साथ भी ऐसा कुछ कर सकती है।
यह हत्या की वारदात 4 मार्च को हुई थी, जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें गीले सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया। इसके बाद दोनों आरोपी शिमला घूमने निकल गए थे। सौरभ की हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी जेल में हैं, जहां उनका मेडिकल टेस्ट किया गया है। साहिल और मुस्कान दोनों ने जेल में नशे की लत के बारे में शिकायत की है, और वे लगातार गांजा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें नशे की आदत छुड़ाने के लिए मेडिकल इलाज और योग की प्रक्रिया से गुजरने के लिए कहा गया है।
सौरभ की मां ने बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी पोती की कस्टडी चाहिए, क्योंकि वह मानती हैं कि अगर मुस्कान अपने पति को मार सकती है, तो अपनी बेटी के साथ भी कुछ बुरा कर सकती है। सौरभ की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाएं।
यह मामला अब न केवल एक क्रूर हत्याकांड के रूप में बल्कि एक परिवार के लिए न्याय की लड़ाई बन चुका है, और इससे जुड़ी हर नई जानकारी और कदम पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।