अंधविश्वास में गई 3 बच्चों के पिता की जान, भूत भगाने के नाम पर पादरी ने 8 साथियों समेत पीट-पीटकर शख्स को मार डाला

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के गुरदारपुर जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां के सिंघपुरा गांव में एक 30 वर्षीय सैमुअल मसीह की भूत भगाने के नाम पर हत्या कर दी गई। सैमुअल, जो तीन बच्चों का पिता था, कुछ समय से बीमार था। 21 अगस्त की रात पादरी जैकब मसीह और बलजीत सिंह सैमुअल के घर पर दुआ करने आए। यहां उन्होंने  8 अन्य लोगों को बुलाकर सैमुअल को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी फरार हैं।

गांव ने दफना दिया शव
सभी ने मिलकर सैमुअल की पिटाई शुरू कर दी। सैमुअल को इतना मारा गया कि उसकी जान चली गई। पिटाई के बाद उसे चारपाई पर डाल दिया गया और परिवार को कहा गया कि कोई भी उसके पास न जाए। काफी देर तक सैमुअल की कोई हलचल न देख पाने पर परिवार ने पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। 22 अगस्त को सैमुअल का शव गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पादरी जैकब मसीह और बलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जिनमें से 2 ज्ञात और 8 अज्ञात हैं। सभी आरोपी अभी फरार हैं।

शव को कब्र को से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सैमुअल परिवार में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था, जबकि उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट इंद्रजीत कौर ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीसी गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता और डीएसपी कुलवंत सिंह ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News