''पापा ने मम्मी को मार दिया'', बच्चों के सामने पति ने पत्नी को काट डाला

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 10:56 PM (IST)

नेशलन डेस्कः बिहार के औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार की सुबह यहां एक पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव को जलाने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस की तत्परता से शव पूरी तरह जलने से बच गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या के पीछे घरेलू विवाद
घटना का मुख्य कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा बताया जा रहा है। मृतका लालती कुमारी (45) की शादी रमेश मौर्या से हुई थी। शनिवार सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में रमेश मौर्या ने टांगी से लालती के गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को बिस्तर में लपेटकर आग के हवाले कर दिया।

मासूम बच्चों ने बताया पिता का अपराध
लालती कुमारी अपने पीछे 10 साल की बेटी ज्योति कुमारी और 8 साल के बेटे गुंजन कुमार को छोड़ गई। बच्चों ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उनके पिता ने ही उनकी मां की हत्या की है। बेटी ज्योति ने बताया, “पापा और मम्मी के बीच शुक्रवार रात से ही झगड़ा चल रहा था। सुबह गुस्से में पापा ने मम्मी को टांगी से मार दिया।” बच्चों की यह गवाही पुलिस के लिए अहम साक्ष्य बनी।

छत पर चढ़कर धमकाता रहा आरोपी
हत्या के बाद रमेश मौर्या छत पर चढ़ गया और हाथ में टांगी लेकर पड़ोसियों को धमकाने लगा। उसने कहा, “जो भी घर में घुसेगा, उसे काट दूंगा।” इस दौरान दोनों बच्चे घर के एक कमरे में छिपे रहे। डर के कारण पड़ोसियों ने घर में घुसने की हिम्मत नहीं की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर को चारों ओर से घेर लिया और रमेश मौर्या को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया। औरंगाबाद के सदर एसडीपीओ-1 संजय पांडेय ने बताया कि घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी बरामद कर ली गई है। एफएसएल की टीम ने मौके से अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।

आरोपी ने कबूल किया अपराध
पुलिस पूछताछ के दौरान रमेश मौर्या ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में जम्होर थाना में प्राथमिकी संख्या-11/25 के तहत मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमार्टम औरंगाबाद सदर अस्पताल में करवाया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News