टैक्सी चालक की मनमानी चरम पर! US टूरिस्ट से महज 400 मीटर के लिए वसूली चौंकाने वाली रकम
punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 12:03 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पोस्ट और वीडियो सामने आते रहते हैं, जो लोगों के बीच नई बहस छेड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुंबई में एक कैब ड्राइवर पर विदेशी महिला से बेहद कम दूरी के लिए भारी रकम वसूलने का आरोप लगा है।
मामला मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा है, जहां विदेश से आई एक महिला ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक पांच सितारा होटल तक जाने के लिए टैक्सी ली थी। होटल की दूरी महज 400 मीटर थी, लेकिन महिला का आरोप है कि टैक्सी चालक ने उसे सीधे होटल पहुंचाने के बजाय अंधेरी (पूर्व) इलाके में करीब 20 मिनट तक इधर-उधर घुमाया। इसके बाद उसी इलाके से वापस लाकर उसे होटल पर छोड़ा गया और बदले में उससे 18,000 रुपये वसूल लिए गए।
Landed in Mumbai recently,took a taxi to @HiltonHotels. The driver and another guy took us to an unknown location first, charged us $200 (₹18,000) and then dropped us at the hotel which was only 400m away. Taxi No:MH 01 BD 5405 @MumbaiPolice #scam @CPMumbaiPolice @MTPHereToHelp pic.twitter.com/4X1uNKW3jg
— Argentina Ariano (@ArgentinaAriano) January 26, 2026
पीड़िता के अनुसार, ड्राइवर और उसके एक साथी ने पहले उसे एक अनजान जगह पर ले जाकर पैसे की मांग की, जिससे वह डर गई। बाद में उसे एयरपोर्ट के बेहद पास स्थित होटल पर छोड़ा गया। इस पूरी घटना को लेकर महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी आपबीती साझा की, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जबकि कई यूजर्स ने विदेशियों और यात्रियों को भरोसेमंद टैक्सी सेवाओं और गूगल मैप्स के इस्तेमाल की सलाह दी।
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही सहार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 वर्षीय टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, चालक पर करीब 200 अमेरिकी डॉलर के बराबर रकम की ठगी करने का आरोप है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
