Royal wedding: प्रिंस हैरी की शादी  का हिस्सा बनेंगे मुंबई के डिब्बेवाले

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 06:23 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के  प्रिंस हैरी व अमरीकी एक्टर मेगन मार्केल 19 मई को शादी करेंगे। लेकिन इस शादी के लिए ब्रिटेन से कोसों दूर भारत की औद्योगिक राजधानी मुम्बई के एक डिब्बेवाले वर्ग में खासा उस्ताहित दिख रहा है। करीब 5000 लोग पूरी मुम्बई में 2 लाख से अधिक टिफिन पहुंचाने का काम करते हैं। इन्होंने इस शादी के दिन के लिए खास तैयारी की है।

ये लोग मुंबई के अलग-अलग इलाकों के अलावा इन तीन अस्पतालों के बाहर भी उन लोगों को खाना पहुंचाने का काम करते हैं जो अपने किसी घर वाले का इलाज कराने अन्य जगहों से आए हैं और इन इलाकों में रहते हैं।  ये डिब्बेवाले हैरी और मेगन की शादी वाले दिन टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, केइएम हॉस्पिटल और वाडिया हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों को मिठाइयां वितरित करेंगे।  

मुंबई डिब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर बताते हैं कि प्रिंस हैरी और उनके शाही परिवार से उनका भावनात्मक रिश्ता है। कुछ सालों पहले प्रिंस ने अपनी शादी में आने के लिए निमंत्रण दिया था। उन्होंने हमें बहुत सम्मान दिया। हम लोग इस शादी के दिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं। शादी वाले दिन 19 मई को खाने के टिफिन के साथ टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, केइएम हॉस्पिटल और वाडिया हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों को मिठाइयां भी वितरित करेंगे और इस शादी को यादगार बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News