VIDEO में देखें कैसे मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला चार्टर प्लेन, विमान के हुए दो टुकड़े, 8 लोग घायल
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 07:56 AM (IST)

मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण कम से कम 8 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। विमान ने विजाग यानी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से उड़ान भरी थी और यहां हवाई अड्डे के रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया और सभी सुरक्षा जांच के बाद ही फिर से शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए तीन लोगों को हवाई अड्डे के नजदीकी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों के विवरण की प्रतीक्षा है।
मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार विमान में सवार आठ लोगों में एक डेनिश नागरिक और एक महिला सहित सात भारतीय और पायलट तथा सह-पायलट थे। चालक दल के दो सदस्य कैप्टन सुनील और कैप्टन नील हैं, जबकि यात्रियों में ध्रुव कोटक, लार्स सोरेनसेन, के.के. कृष्णदास, आकाश शेट्टी, अरुल साली और एकमात्र महिला कामाक्षी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे घटित हुई दुर्घटना की वजह भारी बारिश और कम द्दश्यता बताई जा रही है।
वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल ने विशाखापत्तनम से उड़ान भरी थी मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे 27 पर उतरते समय फिसल गया। विमानन नियामक (डीजीसीए) ने कहा, 'विमान में छह यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे। भारी बारिश के कारण द्दश्यता 700 मीटर थी।' घटना की वजह का सही पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं को अभी भी ब्लैक बॉक्स की जांच करनी है।
विशाखापट्टनम से मुंबई आ रहा VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट मुंबई एयरपोर्ट के रनवे में बारिश की वजह से फिसल कर दो हिस्सों में टूट गया. उसमें आग लग गई. प्लेन में 6 पैसेंजर्स और 2 क्रू मेंबर सवार थे. जिनमें से 3 लोग घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. pic.twitter.com/i0B0zQqvkV
— gyanendra shukla (@gyanu999) September 14, 2023