बीमा कंपनी में मैनेजर ने महिला सहकर्मी को घर बुला बेहोश कर बनाए शारिरिक संबंध, पत्नी बनाती रही वीडियो फिर दोनों मिलकर....
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:55 AM (IST)
मुंबई: मुंबई के पनवेल इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक बीमा कंपनी में काम करने वाले शाखा प्रबंधक ने अपनी महिला सहकर्मी को बेहोश कर यौन शोषण किया, जबकि इस दौरान उसकी पत्नी ने पूरी वारदात का वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद दंपती ने महिला को धमकाकर उससे लाखों रुपये की वसूली की।
ऑनलाइन मीटिंग से शुरू हुआ मामला
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रदीप नारले, जो अंधेरी स्थित बीमा कंपनी में शाखा प्रबंधक हैं, का महिला सहकर्मी से परिचय कंपनी की ऑनलाइन मीटिंग के दौरान हुआ। प्रारंभ में यह पेशेवर संबंध था, लेकिन बाद में यह निजी रिश्ते में बदल गया। जब महिला मुंबई आई, तो प्रदीप ने उसे अपने घर बुलाया और वहां उसे नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसकी पत्नी रेणुका नारले ने पूरी घटना को रिकॉर्ड किया।
अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों ने महिला सहकर्मी को वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया और उससे मोटी रकम वसूली। डर और दबाव में महिला ने पैसे भी दिए, लेकिन बाद में उसने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की जांच और फरार आरोपियों की तलाश
पुलिस ने महिला की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी प्रदीप नारले की पत्नी रेणुका और भाई प्रवीण नारले दोनों फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं की विस्तार से छानबीन कर रही है।
