मुंबई: कुर्ला इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित रंगून जायका होटल में आज रात भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही थीं। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है लेकिन आग ने होटल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर किया बचाव कार्य

बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के मुताबिक आग लगने की सूचना रात 9:08 बजे मिली थी। इसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू किया। दमकल विभाग के अलावा पुलिस, एंबुलेंस, चिकित्सा और बिजली आपूर्ति कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के झुलसने की खबर नहीं आई।

 

 

 

मुंबई में आग की बढ़ी घटनाएं 

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में ऐसी घटनाएं हुई हैं। पिछले साल 24 दिसंबर को मुंबई के बांद्रा के पश्चिम इलाके में स्थित फॉर्च्यून एनक्लेव रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। उस घटना में भी किसी की मौत नहीं हुई थी। इसके अलावा 25 दिसंबर को रायगढ़ जिले के खोपोली हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें एक टैंकर में आग लगने से करीब 200 मीटर तक आग फैल गई थी। एहतियात के तौर पर यातायात रोक दिया गया और बिजली आपूर्ति भी काट दी गई थी।

अंधेरी में भी आग की घटना

इसके अलावा 16 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में भीषण आग लगी थी जिसमें बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।

मुंबई में इस तरह की आग की घटनाएं बढ़ रही हैं और हर बार राहत एवं बचाव कार्य समय पर होने के बावजूद इन घटनाओं में बड़ा नुकसान हो रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News