Heavy Rain Alert: देश का यह शहर झेल रहा भारी बारिश की मार, सड़के बनी तालाब, IMD ने जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोमवार को मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात बाधित रहा और वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह साढ़े आठ बजे ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें महानगर और आस-पास के इलाकों में तीन घंटे तक अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई थी। बाद में बारिश की तीव्रता कम होने पर इसे ‘ऑरेंज अलर्ट’ में बदल दिया गया।
मालगाड़ी फंसने से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित
ठाणे जिले में मध्य रेलवे मार्ग पर एक मालगाड़ी के पटरी पर फंस जाने से लोकल ट्रेन सेवाएं और भी अधिक प्रभावित हुईं। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि लगभग 12:55 बजे बादलपुर और अंबरनाथ के बीच एक मालगाड़ी का पहिया फिसल गया, जिससे यह पटरी पर फंस गई। सहायक इंजन भेजकर उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। बारिश के कारण पहले से ही देरी से चल रही ट्रेन सेवाओं को यह घटना और अधिक प्रभावित कर गई।
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ी, यात्री फंसे
दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) जाने वाली लोकल ट्रेनों में यात्रियों का फंसना रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने का कारण बना। दादर, बायकुला, मस्जिद, कुर्ला, सायन सहित कई रेलवे स्टेशनों के आसपास जलभराव के कारण लोकल ट्रेनें विशेष रूप से मुख्य लाइन (CSMT से कसारा) पर देर से चल रही थीं।
दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर जलभराव
रातभर हुई भारी बारिश के बाद सुबह दादर, कुर्ला और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर पटरियों में जलभराव हो गया, जिससे कई लोकल ट्रेनों को 10-15 मिनट की देरी हुई। किंग्स सर्कल, लालबाग, वर्ली, दादर, परेल, कुर्ला और अन्य निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। आधी रात के आसपास हुई गरज-चमक के साथ बारिश सुबह तक जारी रही।
कहां-कहां जारी अलर्ट?
सुबह साढ़े आठ बजे जारी पूर्वानुमान में स्थानीय निकाय ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों में भारी और अत्यंत भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और बिजली चमकने की संभावना जताई थी। इसके बाद आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और रत्नागिरी जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था। बाद में ‘रेड अलर्ट’ केवल रायगढ़ जिले तक सीमित कर शेष इलाकों को ‘ऑरेंज अलर्ट’ में रखा गया।
अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान महानगर और उपनगरों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) का अनुमान जताया है। इसके अलावा पालघर, पुणे, अहिल्यानगर और बीड़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। मराठवाड़ा क्षेत्र, जिसमें छत्रपति संभाजीनगर शामिल है, में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार बुधवार से उत्तरी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधि कम हो जाएगी।