''हवाई जहाज से कम होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का किराया''

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2016 - 07:51 AM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि मुंबर्ई-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर छह साल में पूरा बन जाएगा और इससे यात्रा का किराया हवाई यात्रा के किराए से कम होगा। प्रभु ने इसे महत्वाकांक्षी परियोजना बताते हुए लोकसभा में प्रश्नकाल में कहा कि हाईस्पीड ट्रेन परियोजना किफायती होगी।

हाईस्पीड बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी कर सकती है। जब एक सदस्य ने कहा कि इस परियोजना के लिए काफी धन दिया गया है जिससे देश में अन्य हिस्सों में परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं, तो प्रभु ने कहा, ‘‘कोई क्षेत्रीय पूर्वाग्रह नहीं है। प्रत्येक राज्य को पहले से दोगुने से ज्यादा मिला है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News