युवती ने यौन संबंध बनाने का बनाया दबाव फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल, वकील से ऐंठे 1.5 करोड़ रुपये
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में एक नामी वकील से ब्लैकमेलिंग कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये वसूलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवती ने वकील को मॉर्फ की गई आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाकर डराया और इस धमकी के जरिए उनसे भारी रकम ऐंठ ली। लंबे समय तक दबाव झेलने के बाद वकील ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जांच के विवरण
शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवती और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, पीड़ित वकील उत्तर मुंबई में रहते हैं और उन्होंने केंद्र सरकार में कई ऊंचे पदों पर काम किया है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व जी-20 सम्मेलन समेत कई अंतरराष्ट्रीय बैठकों में किया है। इसलिए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
वकील और युवती की जान-पहचान
प्राथमिक जांच में सामने आया कि वकील और युवती की पहचान एक कॉमन दोस्त के माध्यम से हुई थी। पिछले साल युवती अपने दोस्तों के साथ वकील के घर भी आई थी। इसके बाद दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह फोन कॉल और मुलाकात तक पहुंच गई।
ब्लैकमेलिंग का तरीका
समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान युवती ने अलग-अलग बहाने बनाकर वकील से पैसे मांगना शुरू किया। कभी किसी बीमारी का हवाला, तो कभी शूटिंग के बहाने से वह रकम मांगती रही। वकील ने कई बार उसकी मदद की और लगभग 20 से 30 लाख रुपये तक दिए। जब वकील ने पैसे वापस मांगे, तो युवती ने इनकार किया और निजी पलों की कुछ तस्वीरें मॉर्फ कर उन्हें वायरल करने व बलात्कार का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी।
जानकारी के अनुसार, युवती ने वकील के घर भी आकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। वकील ने साफ किया कि वह विवाहित हैं और उनकी एक छोटी बेटी भी है। इसके बावजूद युवती ने जबरन नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की और वकील पर उसके साथ घूमने का दबाव बनाया।
डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली और पुलिस कार्रवाई
अंततः ब्लैकमेलिंग के जरिए युवती ने वकील से करीब डेढ़ करोड़ रुपये वसूल लिए। वकील ने हिम्मत जुटाकर गोरेगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण मुंबई पुलिस इसे गंभीरता से देख रही है। आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इस ब्लैकमेलिंग खेल में और कौन-कौन शामिल था।