पैसों के लिए इस एक्ट्रेस ने किया शर्मनाक काम, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: मुंबई में ठाणे पुलिस की रंगदारी रोकने के लिए गठित एक टीम ने एक निजी जासूस और उसकी पत्नी को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से एक करोड़ रुपए की वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस गिरफ्तार की गई महिला एक मशहूर अभिनेत्री है और कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
आईएएस अधिकारी से मांगे थे 10 करोड़ रुपए
ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने कहा, प्राइवेट जासूस सतीश मंगले और उसकी पत्नी श्रद्धा को पुलिस की रंगदारी रोधी इकाई के अधिकारियों ने डोंबिवली स्थित उनके घर से कल गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके घर से दो लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, चार पैन ड्राइव, 15 सीडी और उसे दोषी ठहरा सकने वाले कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया, च्च्पहले उन्होंने 10 करोड़ रुपयों की मांग की थी और बाद में वे सात करोड़ रुपये लेने पर सहमत हो गए। मंगले ने मोपलवार को धमकी दी थी कि अगर धन नहीं दिया गया तो उन्हें और उनकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
पुलिस ने बिछाया जाल
जानकारी के अनुसार, राधेश्याम ने 31 अक्तूबर को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हुई इस बातचीत की वीडियो रिकॉॢडंग कर ली थी। इसके बाद उसने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो और अन्य साक्ष्यों का अध्ययन करने के बाद मंगले को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। सादी वर्दी में एक पुलिसकर्मी को रंगदारी की किश्त के रूप में एक करोड़ रुपए लेकर मंगले के डोंबिवली स्थित घर भेजा गया। मंगले और उसकी पत्नी को यह नकदी लेते समय गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसके दो साथियों खोज अभी जारी है।