रिश्वत लेता क्लर्क रंगे हाथों काबू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 07:25 PM (IST)


चंडीगढ़, 23 अप्रैल(अर्चना सेठी) जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने आज एस.डी.एम. कार्यालय पटियाला में ठेके पर तैनात क्लर्क जसपाल सिंह को 8,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

राज्य सतर्कता ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी गांव लंग, जिला पटियाला के एक शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क करके आरोप लगाया है कि उक्त क्लर्क ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 127/170 के तहत दर्ज एक मामले में उसकी मदद करने के बदले 8,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक पड़ताल के बाद पटियाला रेंज की सतर्कता ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत के तौर पर 8,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सतर्कता ब्यूरो थाना, पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News