दुबई में गंभीर बीमार भारतीय समुदाय की मदद से दिल्ली एयरलिफ्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 06:06 PM (IST)

दुबईः दुबई में एक भारतीय व्यक्ति के फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया लेकिन अस्पताल का बिल लगातार बढ़ते जाने के कारण उन्हें अब भारतीय समुदाय की सहायता से एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले आया गया है। दुबई में अस्पताल के बढ़ रहे बिल को देखते हुए भारतीय समुदाय इस व्यक्ति को सहयोग देने के लिए आगे आया।

सुरेंद्र खन्ना अपनी पत्नी के साथ 14 मार्च को दुबई पहुंचे थे और इसके एक दिन के बाद 15 मार्च की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत ने भारतीय समुदाय और डॉक्टरों को इस परिवार के सहयोग के लिए आगे आने पर धन्यवाद दिया है क्योंकि यहां अस्पताल में उनका कई लाख का बिल हो गया था। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक भारतीय वाणिज्य दूतावास ने दुबई में भारतीय समुदाय से इस परिवार की मदद की अपील की थी।

कई कारोबारियों ने खन्ना के बेटे अनुभव की बेहतर चार्टर विमान एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में मदद की ताकि वह बीमार पिता को मां के साथ दिल्ली ले जा सकें। दिल्ली में उनके पिता के इलाज की व्यवस्था की गई है। अनुभव को एक अस्पताल को यह उद्धृत करते हुए कहा गया है, ‘‘ मैंने कभी भी एक निजी अस्पताल को इस हद तक उदार होते हुए नहीं देखा। उन्होंने कुछ प्रारंभिक दिनों के बाद बिल रोक दिया था।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News