फलों की ढुलाई के लिए आंशिक रूप से खुलेगी मुगल रोड

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 03:24 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में अधिकारियों ने ताजा फलों की ढुलाई के लिए मुगल रोड को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी है। इससे फलों को केंद्रशासित प्रदेश के बाहर के बाजारों में भेजने में मदद मिलेगी। मुगल रोड घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली वैकल्पिक सड़क है। संभागीय आयुक्त कश्मीर, के पांडुरंग पोल द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी है। इसमें कहा गया है कि ताजा फलों की ढुलाई के लिए मुगल रोड को आंशिक रूप से खोल दिया गया है। इन फलों में चेरी, आड़ू आदि शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है कि सड़क पर यात्री वाहनों को चलने की अनुमति नहीं है और ट्रकों की आवाजाही का समय सुबह 11बजे से शाम चार बजे तक ही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News