मुंबई पहुंचा 'चप्पलबाज' सांसद, कहा- उद्धवजी ने मीडिया से दूर रहने को कहा

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: एअर इंडिया के बुजुर्ग कर्मचारी को चप्पलों से मारने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ मुंबई पहुंच गए हैं। यहां उन्हें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करना था, हालांकि गायकवाड़ ने कहा कि वह आज उद्धव से मुलाकात नहीं करेंगे और अब वह गांव जा रहे हैं। गायकवाड़ ने कहा कि उद्धव ठाके पार्टी के प्रमुख है और उनका पूरा अधिकार है। उन्होंने मुझे मीडिया के सामने ना आने को कहा है, इसलिए मैं अपने गांव वापस जा रहा हूं। एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट करने वाले गायकवाड़ का प्लेन टिकट एअर इंडिया और इंडिगो ने कैंसल कर दिया था। सुबह तक सांसद महोदय कह रहे थे कि वो प्लेन से ही सफर करेंगे लेकिन आखिर में उन्हें दिल्ली से पुणे के लिए ट्रेन लेनी पड़ी।

सीसीटीवी फुटेज से केस सुलझाएगी क्राइम ब्रांच
इस बीच इस केस की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने औपचारिक रूप से संभाल ली है। घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम ब्रांच एअर इंडिया और हवाईअड्डा प्राधिकरण को दिल्ली और पुणे हवाई अड्डे के लॉबी एरिया के सीसीटीवी फुटेज देने के लिए पत्र लिखेगी। क्राइम ब्रांच सभी कर्मचारियों से उन क्लिपों को भी मांगेगी, जो कि टीवी पर दिखाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि हम सबसे पहले घटना को समझना चाहते हैं कि सांसद के अचानक उत्तेजित होने का कारण क्या था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News