बच्चों को यौन हिंसा से बचाने के लिए कानून बनाएगी मप्र सरकार : CM शिवराज

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 06:36 PM (IST)

भोपालः बच्चों के साथ बढ़ती यौन हिंसा की घटनाओं मध्येनजर अब मप्र सरकार सख्त कदम उठाने वाली है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ती यौन हिंसा से सरकार चिंतित है और इस संबंध में सरकार आगामी विधानसभा सत्र में कठोर कानून बनाने के लिए बिल लाएगी।

उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के साथ दुराचार और हत्या की घटना सामने आने से देशभर में माता-पिता की चिंता बढ़ी है।एेसे में सरकार एेसे घटनाओं पर पाबंदी लगाने के लिए शख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है। 

इससे पहले गुरुवार को ही रायसेन में नोबल अवॉर्ड विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा था कि देश में हर घंटे में 2 बच्चों के साथ बलात्कार हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News