लड़की ने सुसाइड नाेट में लिखा अपना दर्द, कहा- कोई चीज नहीं देती थी खुशी!

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 06:18 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश के वेंकट रोड स्थित वर्तिका हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट सपना सरकार के अात्महत्या का मामला सामने अाया है। माना जा रहा है कि वह अपनी पढ़ाई से संतुष्ट नहीं थी। उसे ऐसा लगता था कि, वो जीवन में कुछ नहीं कर पाएगी। इसलिए उसने यह कदम उठाया। 

यह है पूरा मामला
सपना रीवा के आयुर्वेद कॉलेज में BAMS के थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। सोमवार को उसका एग्जाम था। इसके बाद से वो चुप थी। बुधवार सुबह जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब हॉस्टल की दूसरी स्टूडेंट्स को कुछ शक हुआ। स्टूडेंट्स ने जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला, तो सपना फांसी पर लटकी हुई थी। उसे अपने दुपट्टे से पखें पर फांसी लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने अागे की कार्रवाई की।

क्या लिखा सुसाइड नोट में?
सपना ने अपने सुसाइड नाेट में लिखा है कि 4 महीने पहले वह हॉस्टल छोड़कर चली गई थी, मैंने सोचा था कि अब मैं वापस नहीं आऊंगी। लेकिन जितनी दूर तक गई, मेरा मन बदलने लगा और मैं वापस आ गई। यह सोचकर कि अपने आप को फिर से एक चांस देती हूं। हालांकि अंदर से मैं अपने आप को टूटा हुआ महसूस करने लगी। ऐसा लगता था कि जैसे अंदर कुछ मर गया हो। मुझे कोई चीज खुशी नहीं देती। मेरी इच्छाएं खत्म होने लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News