MP: रीवा में ससुर और देवर ने 2 महिलाओं को जिंदा किया दफन! डंपर चालक समेत 3 लोगों पर FIR दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 11:21 PM (IST)
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही दो महिलाएं एक ट्रक से उनके ऊपर बजरी गिराये जाने पर आंशिक रूप से दब गईं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी। उसने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना शनिवार को मंगावा थाने के अंतर्गत हिनोता जोरोट गांव में हुई। पुलिस ने पारिवारिक विवाद को इस घटना का कारण बताया है।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं बजरी लदे एक ट्रक के पीछे बैठी हैं, जिसे ट्रक उन पर गिरा देता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने बताया कि ममता पांडे और आशा पांडे नामक महिलाएं सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं और वे बजरी के नीचे आंशिक रूप से दब गईं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने बताया कि यह घटना एक परिवार के भीतर विवाद के कारण हुई।
दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया.
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) July 21, 2024
ममता पांडेय और आशा पांडेय अपनी जमीन पर कब्जे का विरोध कर रही थीं, जिसके बाद उन्हें जिंदा गाड़ दिया
मध्य प्रदेश के रीवा की यह खबर भयावह है.
CM @DrMohanYadav51 जी... जिन्होंने ये किया है, उन्हें दफन कर दीजिए. ये स्वीकार नहीं हो सकता pic.twitter.com/VephuqNYAl
प्रसाद के मुताबिक, शिकायतकर्ता आशा पांडे ने बताया कि विवाद उनके रिश्तेदार गोकरण पांडे के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े से जुड़ा था और जब उस जमीन पर सड़क बनाई जा रही थी तो उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार के साथ मिलकर इसका विरोध किया। प्रसाद के मुताबिक, आशा ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक ने उन पर बजरी गिरा दी और बाद में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
वहीं, मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिले के थाना मनगंवा अंतर्गत हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य की तलाश जारी है। उपचार के बाद महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मध्य प्रदेश के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा।
साझे जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर विवाद
दरअसल, हिनौता कोठार में जमीनी विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर पहुंचे। फरियादी सुरेश पांडेय की पत्नी आशा पांडेय (25) ने पुलिस को बताया कि उनका पारिवारिक ससुर गौकरण पांडेय से साझे जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर विवाद चल रहा है।