Weather Update: अचानक बदल गया मौसम का मिजाज! पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। विशेषकर जम्मू-कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जिससे अफ़रवात और मुख्य कटोरा क्षेत्र सफ़ेद चादर से ढक गए। बर्फबारी ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, जो सर्द मौसम और बर्फीले दृश्यों का आनंद लेते देखे गए।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में और बर्फबारी की संभावना है, जिससे पर्यटकों और शीतकालीन खेलों के शौकीनों का उत्साह बढ़ जाएगा। पर्यटन जगत ने भी इस बर्फबारी का स्वागत किया है।

उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है।

उत्तराखंड में मौसम की स्थिति
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी है। गढ़वाल मंडल के जिलों उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश के आसार हैं। तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News