एवरेस्ट फतह करके आए छात्रों पर महाराष्ट्र सरकार हुई मेहरबान

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:07 PM (IST)

मुंबई: इस महीने की शुरुआत में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करके आए राज्य के पांच आदिवासी छात्रों को राज्य सरकार ने 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने आज बताया कि पांच अन्य छात्र जो पूरी चढ़ाई नहीं कर सके , उन्हें 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।  

मुनगंतीवार ने कहा , राज्य सरकार एवरेस्ट की सफल चढ़ाई करने वाले पांच छात्रों को 25-25 लाख रुपए का इनाम देगी और उन्हें पुलिस बल में नौकरी भी दी जाएगी। वहीं पांच अन्य , जिन्होंने इस चोटी तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन वहां तक नहीं पहुंच पाए , उन्हें दस लाख रुपए का इनाम मिलेगा। ’’ चंद्रपुर जिले के प्रभारी मंत्री मुनगंतीवार ने बताया , इन आदिवासी छात्रों ने ये उपलब्धि हासिल करके न केवल राज्य बल्कि देश को भी गर्व का अवसर दिया है। ’’  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘ मन की बात ’ के अपने रेडियो संबोधन में इन छात्रों को बधाई दी थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News