भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के आणंद जिले में एक दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे जिले के अंबाकुई गांव के पास घटी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे चल रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और अचानक उसने ब्रेक लगा दिए। ब्रेक लगाने के कारण मोटरसाइकिल चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया और तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मनहर परमार, रंजीत पढियार और नरेश के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद अंकलाव पुलिस थाने में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें....
- मुस्लिम दंपत्ति ने अपनाया हिंदू धर्म, नाम बदलकर रहीस से बना समीर और पत्नी बनी सोनी
गाजियाबाद में एक मुस्लिम पति-पत्नी ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है। यह दंपत्ति लंबे समय से हिंदू रीति-रिवाजों का पालन कर रहे थे। गाजियाबाद हिंदू रक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें यह दंपत्ति भी नजर आ रहे थे। वीडियो में मुस्लिम युवक ने बताया कि वह काफी समय से सनातन धर्म के बारे में अध्ययन कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला लिया।