महिला ने तालाब में फेंकी 1 माह की बच्ची, फिर खुद थाने जाकर लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मोतिहारी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी एक महीने की बेटी को तालाब में फेंककर उसकी जान ले ली। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने खुद ही अपनी बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन जांच के दौरान सच्चाई कुछ और ही सामने आई।
जानें क्या है पूरा मामला?
मामला जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव का है। यहां की निवासी सीमा कुमारी महिला ने अपनी मासूम बच्ची को तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद महिला खुद पुलिस के पास पहुंची और बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि बच्ची की हत्या उसकी मां ने ही की थी।
पुलिस ने की सख्त पूछताछ
पुलिस को महिला की बातें संदिग्ध लगीं और सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपनी बच्ची को गांव के तालाब में फेंक दिया था। पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पर पहुंची और उसकी निशानदेही पर बच्ची का शव तालाब से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
महिला के परिवार का बयान
महिला के पिता, सोहन पटेल ने बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने यह जघन्य कदम उठाया। उन्होंने कहा कि मानसिक परेशानी के चलते सीमा ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं, हरपुर पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और हर कोई इस कलियुगी मां की नृशंसता को लेकर हैरान है।