नौकरानी ने कूड़ेदान में फेंकी महिला की कोल्डप्ले टिकट, फिर जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे आप हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले का 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स' वर्ल्ड टूर भारत में इन दिनों धमाल मचा रहा है। शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस ग्रैंड कॉन्सर्ट में हजारों लोग शामिल हुए और बैंड के संगीत का आनंद लिया। हालांकि, इस शानदार अनुभव का हिस्सा बनने का सपना एक महिला का टूट गया। मुंबई की कलाकार और कोल्डप्ले की फैन, प्राची सिंह, इस बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने टिकट्स को ढूंढा, एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी नौकरानी ने गलती से उनके टिकट कूड़ेदान में फेंक दिए थे। प्राची ने इंस्टाग्राम पर इस घटना को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कचरा संग्रहकर्ता से मदद मांगी, ताकि खोए हुए टिकटों को फिर से ढूंढा जा सके।

यह भी पढ़ें: चोरी करने पहुंचे शख्स के साथ जो हुआ, सोशल मीडिया पर उसका वीडियो हुआ वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prachi Singh (@prachisingh2202)

नौकरानी ने गलती से टिकट फेंके
प्राची सिंह ने बताया कि जब वह अपने टिकट को खोजने में विफल हो गईं, तो उन्होंने तुरंत कचरा संग्रहकर्ता से संपर्क किया और उन्हें टिकट ढूंढने के लिए कहा। लेकिन, दुर्भाग्यवश, वह अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाईं और टिकट नहीं मिल पाए। अब प्राची की उम्मीदों पर पानी फिर गया और वह कोल्डप्ले का लाइव शो देखने से चूक गईं। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।

यह भी पढ़ें: क्या आप अब ट्रेन में चाय पिएंगे? यह वीडियो देखेंगे तो सोचेंगे- भूलकर भी कभी नहीं, Viral Video आया सामने

फैंस का बढ़ा उत्साह, लेकिन एक महिला का सपना टूट गया
कोल्डप्ले के इस शानदार प्रदर्शन के बारे में चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही थी। जहां एक ओर लोग इस अनुभव को लेकर खुशी जता रहे थे, वहीं दूसरी ओर प्राची जैसे एक फैन के लिए यह दिन बेहद दुखद साबित हुआ। प्राची का मानना था कि उनका सपना टूटने के बावजूद, कोल्डप्ले के संगीत ने जो असर छोड़ा, वह हमेशा उनके दिल में रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News