रेलवे स्टेशन पर महिला लुटेरे की धुनाई की, वायरल वीडियो पर यूजर ने लिखा - ''मेरा पॉपकॉर्न कहां है?''
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 05:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक चोरी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। आरोपी युवक ने एक महिला की सोने की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसकी यह हरकत लोगों ने देखी, वह पकड़ा गया और फिर उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। महिला और एक युवक ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
चोरी करने आया युवक हुआ गिरफ्तार
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक महिला के पास आता है और बड़ी चालाकी से उसकी सोने की चेन छीनने की कोशिश करता है। महिला थोड़ी देर तक इस घटना को समझ नहीं पाती, लेकिन जब उसे एहसास होता है कि चेन चोरी हो रही है, तो वह शोर मचाती है। आसपास खड़े लोग इस पर प्रतिक्रिया देते हैं और एक युवक और महिला मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लेते हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे ऐसी सजा दी कि वह युवक कुछ देर तक वहीं जमीन पर पड़ा रहा।
Kalesh over this guy got caught snatching gold chain inside Railway station, Raipur Chattisgarh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 2, 2025
pic.twitter.com/vxb5juDc18
यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर मजाकिया टिप्पणी करते हुए लिखा, "मेरा पॉपकॉर्न कहां है?" यह वीडियो देख हर कोई मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहा है, जबकि कुछ लोग इसे लुटेरे को सजा देने का सही तरीका मान रहे हैं।
सजा देने का तरीका सही या गलत?
हालांकि यह घटना एक आम चोरी की घटना से अलग है क्योंकि इस बार महिला और युवक ने खुद लुटेरे को सजा दी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। जहां कुछ लोग इसे लुटेरे को दी गई सख्त सजा मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा नहीं करना चाहिए, और इस मामले को पुलिस के पास ही सौंपना चाहिए था।
वीडियो पर बढ़ी दिलचस्पी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया है और यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। अब यह घटना एक चेतावनी भी बन गई है, जो यह दर्शाती है कि लुटेरों को अपने खतरनाक कार्यों का परिणाम भुगतना पड़ सकता है। साथ ही यह भी बताती है कि अगर कोई ऐसा अपराध करता है तो आम लोग उसे रोकने में मदद कर सकते हैं, बस जरूरत है तो सही समय पर सतर्क रहने की।