अब मदर टेरेसा की साड़ी को किया कॉपी तो होगी कानूनी कार्रवाई!
punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली: मदर टेरेसा को भला कौन नहीं जानता। नीली और सफेद रंग की पट्टियों वाली साड़ी देख आपकी आंखों के सामने उनकी तस्वीर उभरती होगी। अब उनकी नीली सफेद नीली पट्टियों वाली साड़ी ही ट्रेडमार्क बनने जा रही है।
अगर आप नीली सफेद नीली पट्टियों वाली साड़ी पहनना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको चैरिटी मिशनरी से इजाजत लेनी पड़ेगी। चैरिटी मिशनरी से इजाजत नहीं मिली तो मदर टेरेसा की साड़ी की नकल करना अवैध माना जाएगा और आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यहीं नहीं स्टेशनरी आइटमों में भी नीली सफेद नीली पट्टियों के इस्तेमाल के लिए इजाजत लेनी होगी।
मिशनरीज ऑफ चैरिटी को इसके संरक्षण का एकाधिकार मिल गया है। भारत सरकार ने मदर टेरेसा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अब उनकी साड़ी के कलर ट्रेड मार्क के संरक्षण की अनुमति दे दी है। अब साड़ी का यह पैर्टन, रंग व डिजाइन का इस्तेमाल कोई नहीं कर पायेगा। इसके संरक्षण व एकाधिकार के लिए संस्था द्वारा 12 दिसंबर, 2013 में आवेदन किया गया था।