अब 40 मिनट में तय होगा दिल्ली से मेरठ तक का सफर, आज पीएम मोदी ''नमो भारत ट्रेन'' का करेंगे उद्घाटन
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 10:07 AM (IST)
नेशनल डेस्क. दिल्ली से मेरठ की दूरी अब और भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। पहले यह सफर करीब 1.5 घंटे में पूरा होता था, लेकिन अब रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के जरिए केवल 40 मिनट में सफर पूरा होगा। इस सेवा को 'नमो भारत ट्रेन' के नाम से जाना जाता है।
नई सेवा की शुरुआत
पहले 2023 में शुरू हुई RRTS ट्रेन सेवा केवल मेरठ और गाजियाबाद के बीच उपलब्ध थी। लेकिन अब यह सेवा दिल्ली तक पहुंच गई है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को इस नए रूट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद शाम 5 बजे से यह सेवा जनता के लिए शुरू हो जाएगी।
किराया
नमो भारत ट्रेन में दो तरह के कोच स्टैंडर्ड और प्रीमियम उपलब्ध हैं। स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपए होगा और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपए होगा। स्टैंडर्ड कोच में किराया 20 रुपए से शुरू होगा। वहीं प्रीमियम कोच में शुरुआती किराया 30 रुपये होगा।
स्टेशनों और रूट की जानकारी
साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में कुल 9 स्टेशन हैं। अब दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर का पूरा रूट बन गया है, जिसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।
यात्रा का समय और सुविधा
यह ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस ट्रेन से सफर तेज और आरामदायक होगा, जिससे लोगों का समय बचेगा।
परियोजना की लागत
दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट में 1,260 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि इस योजना से यात्रा का समय कम होने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली मेट्रो के नए कोरिडोर
इस प्रोजेक्ट के अलावा दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में तीन नए कोरिडोर भी शुरू किए जाएंगे:
रिठाला से कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास।
जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन का उद्घाटन।
साहिबाबाद से मेरठ साउथ के 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर की शुरुआत।