मां की हिम्मत बनी बच्ची की इंसाफ की आवाज, पति सहित तीन पर हत्या का केस, मासूम बेटी को ‘किन्नर’ समझकर मार फिर...

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 01:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्णिया जिले से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपनी 18 महीने की मासूम बेटी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसे किन्नर समझता था। यह हत्या घरेलू अंधविश्वास और मानसिक विकृति का वीभत्स उदाहरण बन गई है।

बच्ची का गुनाह सिर्फ इतना कि वह ‘किन्नर’ मानी गई?
आरोपी पिता ब्रह्मदेव कुमार, उसकी मां राधा देवी (दादी) और भाई कैलाश राम (चाचा) शुरू से बच्ची जाह्नवी को किन्नर कहकर प्रताड़ित करते थे। पहले भी बच्ची को मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन मां ने किसी तरह उसे बचा लिया था।

मां मक्का छीलने खेत गई थी, तब वारदात को दिया अंजाम
मंगलवार को जब हीना कुमारी खेत में काम कर रही थी, तभी ब्रह्मदेव ने अपनी मां और भाई के कहने पर बच्ची की नाक और मुंह दबाकर उसे मार डाला। जब हीना वापस लौटी तो पति रोते हुए पैरों में गिर पड़ा और कहने लगा, “मैंने जाह्नवी को मार दिया, हल्ला मत करना।”

पुलिस की त्वरित कार्रवाई: पिता गिरफ्तार, दादी और चाचा फरार
हीना ने बिना डरे भवानीपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दादी राधा देवी और चाचा कैलाश राम फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस और प्रशासन की सक्रियता
थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अनुसार, बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार और एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अंधविश्वास और पितृसत्तात्मक सोच की घातक जड़ें
इस मामले ने यह भी दिखाया कि किस तरह अंधविश्वास और लैंगिक पूर्वाग्रह आज भी समाज में बालिकाओं की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। बच्ची को “किन्नर” समझकर जान से मार देना हमारे समाज की असंवेदनशीलता का कड़ा प्रमाण है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News