राइफलमैन औरंगजेब को शौर्य चक्र मिलने की खबर से भावुक हुई जवान की मां

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 02:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश के 72वें स्‍वतंत्रता दिवस पर मेजर आदित्य कुमार और राइफलमैन औरंगजेब समेत सशस्त्र बलों के 20 कर्मियों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले औरंगजेब को भी तीसरा सबसे बड़ा शौर्य पुरस्कार दिया जाएगा। औरंगजेब की मां ने कहा कि वे इस बात से बेहद खुश और आभारी हैं कि मेरे बेटे को शौर्य चक्र दिया जा रहा है। लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि वह अब हमारे साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की मौत ने मुझे खत्‍म कर दिया है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने जून महीने में पुलवामा से अगवा करके राइफलमैन की बर्बरता से हत्या कर दी थी। उस वक्त वह ईद मनाने के लिए छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे।
PunjabKesari
44 राष्ट्रीय राइफल्स से ताल्लुक रखने वाले औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव पुलवामा में कलामपुरा से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला था। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि औरंगजेब को पुरस्कार पिछले साल छह नवंबर को दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान में वीरता दिखाने के लिए दिया गया है। औरंगजेब की हत्या के बाद आतंकियों ने एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में राइफलमैन बेखौफ होकर आतंकियों की आंखों में आंखें डाल कर सवालों के जवाब देते दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News