दामाद निकला दिल वाला, सास बोली– अब शादी करके... थाने में किए बड़े खुलासे, बताया सारा सच!

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के दादों थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने दामाद के साथ थाने पहुंची और दोनों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि यह महिला कोई और नहीं बल्कि युवक की सास है। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है जिसकी वजह से वे घर से भाग गए थे। वहीं सास अनीता ने पुलिस के सामने कई खुलासे भी किए हैं। 

8 अप्रैल को घर छोड़कर भागे थे

राहुल और अनीता नाम के इस जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे बीते 8 अप्रैल को अपने-अपने घरों को छोड़कर चले गए थे। अनीता ने बताया कि वह घरेलू समस्याओं से परेशान थी और राहुल ही उसे समझता था। इस वजह से दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।

दिल्ली से लेकर नेपाल तक का सफर

पुलिस पूछताछ में अनीता ने बताया कि वह और राहुल सबसे पहले दिल्ली गए फिर बिहार पहुंचे और वहां से नेपाल में कुछ दिन छिपे रहे। इस दौरान उन्होंने लगभग 2826 किलोमीटर की यात्रा की। राहुल ने बताया कि लगातार भागते-भागते वह थक चुका था इसलिए अब वह समाज और अपने परिवार का सामना करने को तैयार है।

PunjabKesari

 

अब शादी करने की है योजना

जब पुलिस ने पूछा कि क्या दोनों ने शादी कर ली है तो अनीता ने साफ कहा कि अभी तक शादी नहीं की गई है लेकिन दोनों की योजना है कि अब परिवारों से बात करके शादी करेंगे और बाकी की जिंदगी साथ बिताएंगे।

गहने और नकदी को लेकर सफाई

इस मामले में अनीता पर आरोप लगाए गए थे कि वह अपनी बेटी के गहने और नकद लेकर फरार हुई थी। इस पर अनीता ने जवाब दिया, "मैं सिर्फ अपनी पाजेब और मंगलसूत्र पहनकर गई थी और वही पहनकर वापस आई हूं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। क्या मुझ पर कोई हक नहीं है? मैंने सिर्फ 1500 रुपये मांगे थे और इसके लिए मुझे सुबह से शाम तक मारा गया।"

 

PunjabKesari

 

पति पर लगाए मारपीट के आरोप

अनीता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 6-6 महीने तक घर से बाहर रहता है। जब भी पैसे की जरूरत होती है तो या तो पैसे नहीं देता या फिर बहुत कम देता है – कभी 1500 तो कभी 2000 रुपये। पैसे मांगने पर वह मारपीट करता है। आज तक ठीक से घर भी नहीं बनवाया और हर खर्च का हिसाब मांगता है।

बेटी की शादी को लेकर क्या कहा?

जब पुलिस ने अनीता से पूछा कि क्या उसे अपनी बेटी की शादी का ख्याल नहीं आया तो उसने जवाब दिया, "मेरी भी अपनी एक जिंदगी है। बेटी की शादी थी लेकिन मेरे लिए भी सुख-शांति जरूरी है। इसलिए मैं चली गई। अब हम दोनों परिवारों से बात करके शादी करेंगे।"

वहीं इस अनोखी प्रेम कहानी ने अलीगढ़ समेत पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। सास और दामाद का प्रेम फिर घर से भाग जाना नेपाल तक का सफर और फिर थाने में सरेंडर – यह मामला कई सवाल खड़े करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News