वक्त से पहले ही जन्मा 6 किलो का बच्चा, डॉक्टर भी हैरान!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 06:42 PM (IST)

पटनाः आमतौर पर बच्चा जब जन्म लेता है, तो उसका वजन करीब 2 से ढाई किलो होता है लेकिन पटना के कंकड़बाग में एक गायनी विशेषज्ञ के क्लिनिक में बुधवार को करीब 6 वजनी बच्चा पैदा हुआ। बच्चे की स्थिति को देखकर डॉक्टरों को ऐसा लग रहा था कि बच्चे को बचाना मुश्किल होगा लेकिन इसे कुदरत का कहुई और मां और बच्चा दाेनाें स्वस्थ है। बच्चे को जन्म दिलवाने वाली डॉक्टर के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

6 किलो वजनी बच्चा
इस बच्चे के जन्म से पहले महिला के 2 बच्चे उसके पेट में ही मर चुके थे। इस बार भी जिस बच्चे की डिलिवरी कराई गई है वो प्रिमेच्योर है यानि कि उसने मां के पेट में 9 महीने का वक्त भी नहीं काटा। डॉक्टर के मुताबिक बच्चा मात्र 8 महीने 5 दिन का था लेकिन उसके बढ़ते वजन को लेकर डिलिवरी कराना जरूरी था, क्याेंकि इससे मां को डायबिटीज की बीमारी होने का खतरा था। बच्चे के माता-पिता बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। बच्चे के पिता मोहम्मद मजीर ने इसके लिए डॉक्टर को धन्यवाद दिया और बच्चे काे भगवान की तरफ से न्यू ईयर का गिफ्ट बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News