मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, सड़क पर हिंसा के लिए नहीं: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:02 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद' अभियान को लेकर उठे विवाद और हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को कहा कि मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, सड़क पर हिंसा के लिए नहीं।
मसूद ने सहारनपुर में पत्रकारों से कहा, “मस्जिदें नमाज के लिए होती हैं, सड़क पर हिंसा के लिए नहीं। हर मुसलमान को मोहम्मद से प्यार है और इसे जाहिर करने के लिए कोई तमाशा खड़ा करने की जरूरत नहीं है।”
कांग्रेस सांसद ने मुसलमानों से मोहम्मद के प्रति प्रेम दिखाने के लिए सड़कों पर तमाशा खड़ा करने के बजाये उनके सिद्धांतों का पालन करने की अपील। मसूद ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन यह किसी भी हालत में जायज नहीं है।
उन्होंने कहा कि मौलानाओं (मुस्लिम धर्मगुरुओं) को भी आगे आकर इसे रोकना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोहम्मद ने हिंसा का नहीं बल्कि मानवता का उपदेश दिया और यह सब बंद होना चाहिए।