दिल्ली और मुंबई हमलों के पीछे भी मसूद अज़हर का हाथ- जैश कमांडर का दूसरा बड़ा कबूलनामा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी जैश कमांडर मसूद इलियास ने मसूद अजहर के परिवार के मारे जाने के बाद दूसरा बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। जैश कमांडर ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में हुए आतंकी हमलों के पीछे जैश प्रमुख मसूद अजहर का हाथ बताया। इसी के साथ पाकिस्तान की सेना और सरकार के आतंकी संगठनों से रिश्तों की भी पोल खोल दी है। इस कबूलनामे के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के बीच हड़कंप मच गया है।

'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में खौफ

कमांडर कश्मीरी ने अपने कबूलनामे में भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्रवाई के बाद से आतंकी समूहों में भारी डर है। इस डर के चलते  कुछ आतंकवादियों ने जिहाद से दूरी बना ली है। कश्मीरी ने अन्य आतंकी समूहों से एकजुट होकर 'मिशन-ए-मुस्तफा' को आगे बढ़ाने की अपील की, ताकि जिहाद को फिर से जीवित किया जा सके।

पाकिस्तान आर्मी और जैश का गठजोड़

कश्मीरी ने बताया कि बालाकोट और बहावलपुर में जैश के ठिकाने मौजूद हैं। उसने खुलासा किया कि बहावलपुर में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने का आदेश सीधे पाकिस्तानी आर्मी चीफ यानी जीएचक्यू ने अपने जनरलों को दिया था। साथ ही उसने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसपीआर के प्रमुख ने भी बहावलपुर और जैश-ए-मोहम्मद के बीच के लिंक को छिपाने की कोशिश की थी। यह कबूलनामा पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरे संबंधों को उजागर करता है।

मसूद अजहर को बताया जंग की वजह

जैश कमांडर ने अपने कबूलनामे में एक और चौंकाने वाली बात कही। उसने कहा कि आज दुनिया में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तक अगर कोई शख्सियत जंग की वजह बन रही है, तो वो मसूद अजहर है। उसने लोगों से 'अल-जिहाद' की आवाज को नेतन्याहू तक पहुंचाने की अपील की और जिहाद को जिंदा रखने के लिए नारे लगाने के लिए कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News