सुकमा अटैक: शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर CAF शिविर लाए गए

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 08:55 AM (IST)

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को नक्सलवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के 25 जवान शहीद हो गए और 6 अन्य घायल हो गए। शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर सीएएफ शिविर, छत्तीसगढ़ लाए गए हैं। यहां उन्हें अंतरिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि सुकमा जिले के गांव बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए बैठे 300 नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया जिनमें महिला नक्सली भी शामिल थीं। वे आधुनिक हथियारों से लैस थे।


चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74वीं बटालियन की 2 कम्पनियों को बुरकापाल से चिंतागुफा के मध्य बन रही सड़क की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया था। दल में करीब 100 जवान थे। यह दल जब बुरकापाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सी.आर.पी.एफ. ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग 3 घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। वहीं हमारे 6 जवान अभी तक लापता हैं जिसके लिए सेना ने चिंतागुफा इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News