12-14 साल के बच्चों का तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन, एक करोड़ से अधिक बच्चों को लगी फर्स्ट डोज: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 12-14 आयुवर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। इस आयु वर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ था। इन्हें कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है, जिसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल पर दी जानी होती हैं।

युवा शक्ति का सामर्थ्य 💉

Over 1⃣ crore children between the age group of 12-14 have received their first dose of #COVID19 vaccine.

Congratulations to all my young warriors who got vaccinated 👦🏻 👧🏻

Let's continue this momentum! #SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/lJ7vbY1vZp

— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 25, 2022

देश में पिछले साल एक मार्च तक 12 और 13 साल के बच्चों की संख्या 4.7 करोड़ थी। मंडाविया ने ट्वीट किया,''12-14 आयु वर्ग के एक करोड़ से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। टीका लगवाने वाले मेरे सभी युवा योद्धाओं को बधाई। इस गति को जारी रखें!'' देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 182.55 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News